HOMEMADHYAPRADESH

दर्दनाक घटना: बच्चे ने स्टील के गिलास में रस्सी बम फोड़ा, गले में टुकड़ा लगने से मौत

बच्चे ने स्टील के गिलास में रस्सी बम फोड़ा, गले में टुकड़ा लगने से मौत

उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र के कहारवाड़ी में रहने वाले दस साल के बालक ने रस्सी बम जलाकर उस पर स्टील का गिलास रख दिया। बम फटने से गिलास के चीथड़े उड़ गए और एक टुकड़ा बच्चे के गले में लग गया, इससे उसकी मौत हो गई। महाकाल पुलिस को जानकारी तक नहीं लगी। मंगलवार को हुई इस दुर्घटना के बारे में शुक्रवार को जानकारी लगी।

कहारवाड़ी निवासी अशोक कहार का पुत्र ऋतिक उम्र 10 वर्ष दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बच्चों के साथ घर के बाहर पटाखे फोड़ रहा था। उसने मां से स्टील का गिलास मांगा था, जिसे वह रस्सी बम जलाकर उसके ऊपर रखने वाला था।

उसकी मां ने ऐसा करने से मना कर दिया और उसे गिलास देने से इंकार कर दिया। ऋतिक ने पड़ोसी से गिलास लिया और जलते हुए रस्सी बम के ऊपर रख दिया था। बम फटने से गिलास के टुकड़े-टुकड़े हो गए और एक टुकड़ा ऋतिक के गले में फंस गया।

उपचार के लिए उसे परिवार के लोग जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद उसे परिवार के लोग निजी अस्पताल ले गए थे, जहां भी बच्चे को मृत घोषित करने पर वह उसे घर ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

Related Articles

Back to top button