HOMEराष्ट्रीय

दिन दहाड़े पुलिस पर फायरिंग, जवाबी फायर में एक हिस्ट्रीशीटर की मौत

दिन दहाड़े पुलिस पर फायरिंग, जवाबी फायर में एक हिस्ट्रीशीटर की मौत

जोधपुर, 13 अक्टूबर। जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर और पुलिस के बीच हुई क्रॉस फायर में अपराधी लवली कंडारा की गोली लगने से मौत हो गई। 25 साल का लवली कंडारा हिस्ट्रीशीटर मोंटू कंडारा का भाई था जिस पर स्वयं पर कई मुकदमे दर्ज थे।पुलिस और हिस्ट्रीशीटर में आमने सामने फायरिंग में थानेदार के छोटी उंगली के भी जख्मी हो ने की जानकारी आ रही है। वही हिस्ट्रीशीटर की गाड़ी में तीन अन्य लोग भी थे,जिनको पुलिस ने दबोच लिया, वही एक जन भागने में सफल रहा। घटना की जानकारी मिलने पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस कमिश्नर जोश मोहन ने बताया कि जोधपुर के एक वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस को बुधवार शाम को फायरिंग करनी पड़ी ।रातानाडा थाना के वंचित मुलजिम लवली कंडारा के जोधपुर केंद्रीय कारागृह के पास होने की सूचना थाना अधिकारी लीलाराम को मिली थी, जिस पर लीलाराम पुलिस जाब्ते के साथ वहां पहुंचे ।पुलिस को देख कर लवली अपने साथियों के साथ वहां से भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया । ग्रीन गेट के पास लवली ने पुलिस पर फायर किया, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसके बाद सारण नगर डिगाडी के बीच में पुलिस और बदमाशो के बीच फिर फायरिंग हुई इस फायरिंग में एक गोली लवली के पेट में लगने की जानकारी सामने आई है। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया , लेकिन इस बीच उसकी मौत हो गयी।

Related Articles

Back to top button