दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके में निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव हुआ है. इस हिंसा में पुलिसकर्मी समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि यात्रा में शामिल लोगों पर अचानक पत्थबाजी होने लगी जिसके बाद में दूसरे पक्ष की ओर से भी पथराव किया गया है. इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
-
केजरीवाल ने कही ये बात
इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा रोकने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार की है. उन्होंने लोगों से कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखें. बता दें कि दिल्ली सीएम ने इस बार हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर सुंदर कांड के पाठ की शुरुआत की है.
दिल्ली पुलिस के PRO ने कही ये बात
इस मामले में दिल्ली पुलिस PRO का काम देख रहे डीसीपी अन्येष राय का कहना है कि जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान हंगामा हुआ है. शोभायात्रा में चल रहे लोगों के ऊपर पत्थरबाजी और छुटपुट आगजनी की बात सामने आई. हमारे सभी आला अधिकारी मौके पर हैं, स्थिति अब अंडर कंट्रोल है. अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है.