केंद्र सरकार ने सोमवार को फर्जी खबरें फैलाने के मामले में 16 यूट्यूब (YouTube) चैनल्स को ब्लॉक कर दिया है, जिसमें 6 पाकिस्तानी (Pakistan) अकाउंट भी शामिल हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने कहा कि ब्लॉक किए गए सोशल मीडिया अकाउंट में छह पाकिस्तान स्थित और दस भारत आधारित YouTube न्यूज चैनल शामिल हैं, जिनकी कुल दर्शकों की संख्या 68 करोड़ से अधिक है. यह देखा गया कि इन चैनलों का इस्तेमाल राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत के विदेशी संबंधों, देश में सांप्रदायिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित मामलों पर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए किया गया था.
मंत्रालय ने कहा कि देश के कुछ YouTube चैनलों की ओर से प्रकाशित कंटेंट में एक समुदाय को आतंकवादी के रूप में दिखाया गया और तमाम धार्मिक समुदायों के सदस्यों के बीच घृणा को उकसाया गया. इस तरह के कंटेंट में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ना पाया गया. समाज के तमाम वर्गों में दहशत पैदा करने की क्षमता रखने वाले असत्यापित खबरें और वीडियो प्रकाशित करने के लिए कई भारत आधारित YouTube चैनल देखे गए. उदाहरणों में COVID-19 के कारण लगे लॉकडाउन की घोषणा से संबंधित झूठे दावे शामिल हैं, जोकि प्रवासी श्रमिकों के लिए एक खतरा है. ऐसे कंटेंट को देश में सार्वजनिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाना माना गया.