पैरों के नीचे से जमीन खिसकना’ वाली कहावत तो आरने अक्सर सुनी होगी लेकिन राजस्थान के जैसलमेर में यह कहावत हकीकत में सामने आ गई। दरअसल, 5 लोग एक पंचर की दुकान पर खड़े थे अचानक सभी जमीन में समा गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह हैरान करने वाला नजारा जैसलमेर के रेलवे स्टेशन से आगे बाबा बावड़ी का है।
जैसलमेर में पंक्चर बनाने की दुकान के पास 5 लोग खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तब ही अचानक वहां जमीन धंस गई। पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल भी इन लोगों पर गिर गई। pic.twitter.com/8NbG2VWRz2
— Hindustan (@Live_Hindustan) April 13, 2022
दरअसल श्रवण चौधरी नाम के युवक की पंचर की दुकान है। उसकी दुकान के सामने से एक नाला गुजरता है, जो कि पत्थर की पट्टियों से ढका हुआ है। इसी दौरान पांच युवक अपनी कार का पंचर बनवाने के लिए उसकी दुकान पर पहुंचे थे। वे सभी नाले के ऊपर खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी बात करते हुए अचानक जमीन धंसने लगी और पांचों उसमें समा गए। इनके ऊपर से मोटर साइकिल भी गिर गई। नाला सूखा था और ज्यादा गहरा नहीं था। पांचों को चोटें भी आई हैं। इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है