राष्ट्रीय

नंदीग्राम से ममता बैनर्जी को हराने वाले सुवेन्दु अधिकारी बने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को हराने वाले शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) का सियासी कद भारतीय जनता पार्टी (BJP) में काफी बढ़ गया और पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है।

नंदीग्राम से ममता बैनर्जी को हराने वाले सुवेन्दु अधिकारी बने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष

शुवेंदु अधिकारी को विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader Of Opposition) बनाया है। इससे पहले शुवेंदु अधिकारी के अलावा बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष और मुकुल रॉय के नाम पर भी चर्चा हो रही थी।

शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को दी चुनाव में मात

पश्चिम बंगाल की चुनावी लड़ाई में शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को मात दी थी। चुनाव आयोग (Election Commission) के आंकड़ों के मुताबिक, नंदीग्राम सीट से शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1956 वोटों से हराया था। चुनाव में शुवेंदु अधिकारी को कुल 109673 वोट मिले, जबकि ममता बनर्जी को 107937 वोट मिले थे।

बीजेपी ने 77 सीटों दर्ज की थी जीत

बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधान सभा की 294 सीटों में से 292 सीटों पर 8 चरणों में मतदान हुए थे। 2 मई को मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 77 सीटों पर जीत दर्जी की थी, जबकि पिछले विधान सभा चुनाव में उसके हिस्से में सिर्फ 3 सीटें आई थीं। वहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 213 सीटों पर जीत हासिल की थी और बहुमत हासिल किया था। वहीं लेफ्ट और अन्य को 1-1 सीट मिली है। दो सीटों पर उम्मीदवारों की मौत की वजह से चुनाव नहीं हुए थे और उन सीटों पर 16 मई को वोट डाले जाएंगे।

 

 

Related Articles

Back to top button