नगरी निकाय चुनाव के लिए Jabalpur भाजपा ग्रामीण के संयोजक व प्रभारी नियुक्त
नगरी निकाय चुनाव के लिए Jabalpur भाजपा ग्रामीण के संयोजक व प्रभारी नियुक्त, इनको दी गई जानकारी
jabalpur में स्थानीय निकाय चुनाव संदर्भ में आज संभागीय कार्यालय,रानीताल में भारतीय जनता पार्टी जबलपुर ग्रामीण कि चुनाव प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई।उक्त बैठक में जबलपुर जिले की चार विधानसभाओं सिहोरा,पनागर,पाटन व बरगी की दो नगर पालिका व छ: नगर परिषद हेतु संयोजकों एवं प्रभारियों की नियुक्ति की गई।
जिलाध्यक्ष श्री सुभाष रानू तिवारी ने बताया कि सभी संयोजक व प्रभारी 13 जून,सोमवार को अपने-अपने प्रभार के नगर पालिका व नगर परिषद क्षेत्रों में प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्थानीय स्तर पर चर्चा करेंगे।
संयोजक और प्रभारियों के नाम इस प्रकार हैं।
निकाय चुनाव संयोजक
सिहोरा सत्यप्रकाश खरे,पनागर डाँ.सुभाष तिवारी,बरेला गोवर्धन खेटपाल,भेड़ाघाट संजय जैन,शहपुरा बालचंद जैन,पाटन देवेंद्र यादव,कटंगी कमलेश ताम्रकार,मझौली हेमंत मिश्रा होगें।
निकाय चुनाव प्रभारी
सिहोरा राजेश राय,पनागर संतोष शुक्ला,बरेला रुपेश पटेल,भेड़ाघाट कृष्णशेखर सिंह,शहपुरा अनुपम सराफ,पाटन राजकुमार पटेल,कटंगी आशीष पटेल,मझौली राजेश दहिया होंगे।
उल्लेखनीय होगा कि निकाय चुनाव संयोजक व प्रभारी अपने-अपने प्रभार वाले निकाय एवं परिषद क्षेत्रों में आने वाले मंडलों में निवासरत मंडल पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी,प्रदेश पदाधिकारी,मोर्चा-प्रकोष्ठ-विभाग व प्रकल्प के मंडल,जिला व प्रदेश पदाधिकारी,बूथ अध्यक्ष,ग्राम केंद्र व नगर केंद्र के संयोजक,वर्तमान एवं पूर्व विधायक, पूर्व नगर पालिका,नगर परिषद अध्यक्ष व पूर्व पार्षदों के साथ ही स्थानीय निवासरत पार्टी कार्यकर्ताओं से संयोजक व प्रभारी चर्चा करेंगे।
चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में मुख्यरूप से जिला संगठन प्रभारी श्री अरुण द्विवेदी, विधायक गण श्री अजय विश्नोई, श्री इंदु तिवारी, श्रीमती नंदनी मरावी, श्री विनोद गोंटिया, श्री आशीष दुबे, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिभा सिंह उपस्थित थे।