HOMEMADHYAPRADESH

नरोत्तम मिश्रा का तंज: पूरे कोरोना काल में घर बैठकर ट्वीट कर सियासी रोटियां सेंकने वाले कमलनाथ

प्रदेश में होमगार्ड SDERF के जवानों को मिलेगा निशुल्क नाश्ता का प्रावधान कराया जायेगा

भोपाल: कांग्रेस सिर्फ ट्वीट तक सिमट गई है। देश इनकी राजनीति को समझ चुका है इसलिए पार्टी का यह हश्र हो रहा है। पार्टी नेता कमल नाथ, उन्होंने पूरे कोरोना काल में घर बैठकर ट्वीट कर सियासी रोटियां सेंक रहे थे और आज अगर सवाल वो उठा रहे है तो उनको पहले ज़रा जमीनी हकीकत का भी पता कर लेना चाहिए।

हाल ही में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार सभी कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूलों को पचास प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने के आदेश दिए हैं। इसको लेकर कहीं कोई भ्रम की स्थिति नहीं है। बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए पालकों की सहमति अनिवार्य है। यदि वे सहमति देते हैं तो ही वे स्कूल जाएंगे। आनलाइन क्लास लगातार चलती रहेगी।

बयान सुनने के लिए कू लिंक पर क्लिक करें

https://www.kooapp.com/koo/drnarottammisra/42394f97-c822-46d6-ac20-250005f68554

प्रदेश में होमगार्ड SDERF के जवानों को मिलेगा निशुल्क नाश्ता
इसी के साथ साथ ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में नियुक्त होमगार्ड और SDERF के जवानों को अब ड्यूटी के दौरान निशुल्क नाश्ता और भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी | मानवीय आधार पर लिए गए इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिए बजट में ₹25-25 लाख की राशि का प्रावधान किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button