नाराज स्टूडेंट ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, नीचे खड़े ASI पर आकर गिरा
नाराज स्टूडेंट ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, नीचे खड़े ASI पर आकर गिरा
नाराज स्टूडेंट ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, नीचे खड़े ASI पर आकर गिरा । कोलार इलाके में एक छात्र चार मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गया और मुंडेर पर बैठकर नीचे कूदने की धमकी देने लगा। वह स्कूल प्रबंधन से नाराज था कि वह उसे दसवीं पास करने के बाद भी 11वीं कक्षा में प्रवेश नहीं दे रहे थे। जबकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वह चोरी के एक मामले में हाल ही में छूटकर आया है।
सूचना मिलने पर कोलार थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्र को समझा-बुझाकर नीचे उतारने की कोशिश की। इसी दौरान दो आरक्षकों ने छत पर पहुंच कर छात्र को बचाने का प्रयास किया।
पुलिसवालों को अपने करीब देख छात्र ने छत से छलांग लगा दी। वह नीचे खड़े एसआइ के ऊपर आकर गिरा।इससे एसआइ को कंधे और हाथ में चोट आ गई। छात्र को भी मामूली चोटें आई हैं। दोनों को नजदीकी जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।