HOMEMADHYAPRADESH

न्यू भेड़ाघाट में बहे कटनी के तीन छात्र, फोटोशूट में गई जान

जबलपुर। विजयराघवगढ़ से जबलपुर एडमिशन कराने आए 8 छात्रों का जत्था न्यू भेड़ाघाट घूमने के लिए पहुंचा जहां पर एक युवती एवं दो लोग सेल्फी लेने के चक्कर में अपना संतुलन खो बैठे और मां नर्मदा के तेज बहाव में बह गए जिसमें युवती का शव पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तलाश कर लिया नर्मदा में बहे दो लोगों की तलाश की जा रही है।

तिलवारा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विजयराघवगढ़ के रहने वाले दो युवक एवं एक युवती जबलपुर मैं एडमिशन कराने के लिए आए हुए थे एडमिशन कराने के बाद वह अपने अन्य मित्र एवं टीचरों के साथ आज दोपहर न्यू भेड़ाघाट घूमने के लिए आए हुए थे न्यू भेड़ाघाट पहुंचने के बाद जत्थे के सभी लोग इधर उधर घूम रहे थे इसी दौरान एक 18 वर्षीय युवती एक छात्र एवं एक टीचर न्यू भेड़ाघाट मैं सेल्फी ले रहे थे इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह नर्मदा के तेज बहाव में बह गए साथ के लोगों ने जब इस घटना को देखा तो उनके द्वारा आसपास के लोगों को जोर जोर से आवाज लगाई इससे पहले की मौजूद लोग मौके पर पहुंचते तीनों नर्मदा के तेज बहाव में बह गए इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाविकों एवं गोताखोरों की मदद से युवती का शव घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर मिला वही दो लोगों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है विस्तृत जानकारी प्रतीक्षित है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button