HOMEMADHYAPRADESH
पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को चुनाव आयोग की अहम बैठक, हो सकती है ये घोषणा?
पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को चुनाव आयोग की अहम बैठक, हो सकती है ये घोषणा
Panchayat Chunav MP में पंचायत चुनाव को लेकर रोज कोई न कोई खबर चर्चा में रहती है। अब फिर सोमवार को इसे लेकर बड़ी खबर आने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि सोमवार को चुनाव आयोग इस पर अंतिम फैसला लेगा। आज सोमवार 22 नवम्बर को अहम बैठक बुलाई गई है।
उधर खबर यह भी है कि राज्यपाल ने पंचायत परिसीमन को निरस्त कर दिया है ऐसे में पुनः पंचायतों के परिसीमन होने पर चुनाव लम्बे वक्त के लिए टल सकते हैं।
वैसे चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं केवल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण को छोड़कर। ट्रांसफर को लेकर भी आयोग ने साफ आदेश जारी कर दिए हैं। इस सब के बाद अब पंचायत चुनाव की अधिसूचना को लेकर जिज्ञासा प्रबल हो चली है पर परिसीमन को लेकर जो खबरें आ रहीं हैं उनसे चुनाव पर फिर काले बादल मंडरा रहे हैं।
बहरहाल एक बार फिर मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 22 नवंबर 2021 को इंपॉर्टेंट मीटिंग कॉल की गई है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में चुनाव कार्यक्रम फाइनल किया जाना था। इससे पहले सूत्रों का कहना था कि यदि कोई आपत्ति नहीं आई तो इस मीटिंग के तत्काल बाद चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना भी जारी हो सकती थी पर अब क्या होगा यह मीटिंग के बाद पता लगेगा।
चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव पंचायत किसी भी स्थिति में 31 दिसंबर से पहले पूर्ण करने हैं। चुनाव की पूरी प्रक्रिया के लिए कम से कम 1 महीने का समय दीया जाना है। मतदान दो चरणों में होगा। दोनों चरणों के बीच कम से कम 10 दिन का अंतर होगा। नामांकन पर्चा जमा कराने से लेकर नाम वापसी तक 1 सप्ताह का समय लग जाएगा। इस हिसाब से सोमवार को अधिसूचना जारी हो जानी चाहिए थी।