Suhas LY Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के डीएम सुहास लालिनाकेरे यतिराजी (Suhas LY) ने टोक्यो ओलंपिस्क में सिल्वर मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। Suhas LY बैडमिंटन के खिलाड़ी हैं। Suhas LY की इस उपलब्धि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की। दोनों के बीच रोचक संवाद हुआ। (नीचे देखिए वीडियो) प्रधानमंत्री ने जहां Suhas LY को बधाई दी, वहीं Suhas LY ने कहा कि इस सफलता के पीछे कहीं न कहीं उनकी प्रेरणा भी शामिल हैं। Suhas LY ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया तो पीएम ने कहा कि आप मेरे colleague यानी सहकर्मी हैं। सरकार के लिए काम कर रहा हर शख्स मेरा साथ ही। सुहास ने एथलीट्स के टोक्यो रवाना होने से पहले पीएम के शब्दों को याद किया, जहां पीएम ने परिणामों के बजाय अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा था।
#WATCH PM Modi speaks to Silver medal winner, para-badminton player and Noida DM, Suhas LY and congratulates him. Suhas recalls PM's words before the athletes left for Tokyo, where PM said to focus on their game instead of the results pic.twitter.com/icPiiDIciE
— ANI (@ANI) September 5, 2021
पीएम मोदी ने पूछा कि गुजरात में आपकी बैच का कौन अफसर है। इस पर सुहास ने एक अधिकारी का नाम बताया और कहा कि कर्नाटक के साथ ही उत्तर प्रदेश के लोगों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भेजी थीं। बकौल सुहास, मैं कर्नाटक के छोटे से शहर से निकला हूं। बचपन में कभी सोचा नहीं था कि कभी आईएएस बनेंगे, पैरालिम्पिक्स में मेडल मिलेगा। मुझ पर ऊपर वाले की बहुत कृपा रही है।
सुहास ने आगे कहा, मैं कभी कभी भगवान को कोसता था कि मुझे दिव्यांग बना लिया, लेकिन आज उसी भगवान ने आपसे बात करने का मौका दिया। इससे बड़ी बात मेरे लिए नहीं हो सकती है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आपने अपनी शारीरिक कमी को शक्ति में परिवर्तित कर दिया है। उसी का परिणाम है कि आज देश का प्रधानमंत्री आपसे बात करने के लिए लालयित है।