HOMEMADHYAPRADESH

पिकनिक मनाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत

पिकनिक मनाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत

उमरिया जिले के मानपुर के तीन युवक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर केशवाही थाने से लगभग 25 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के भरतपुर तहसील में स्थित रामदहा जलप्रपात पिकनिक मनाने गए थे, जिसमें मानपुर निवासी दीपक गुप्ता, भोला गुप्ता और शुभम नामदेव की रामदहा फाल में डूबने से मौत हो गई।

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक मानपुर निवासी 13 लोग पिकनिक मनाने के लिए सुबह पांच बजे मानपुर से रवाना हुए थे। यह सभी लोग मसीरा घाट होते हुए जयसिंहनगर के रास्ते रमदहा फाल पहुंचे थे। इन 13 लोगों में से तीन लोगों के डूबने की खबर पहले सामने आई थी, जिसके बाद यह जानकारी मिली कि तीनों ही डूबने वाले युवकों की मौत हो गई है।

Related Articles

Back to top button