शहर
पुराने रिश्तों पर नई चाशनी चढ़ाई मलैया ने
कटनी। जिले के प्रभारी मंत्री जयंत मलैया का आज कटनी जिले दो दिवसीय व्यस्त दौरा हुआ। सुबह कटनी पहुंचे श्री मलैया का संगठन के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से भेंट के उपरांत श्री मलैया भाजपा जिलाध्यक्ष पीतांबर टोपनानी के निवास पहुंचे जहां स्वलापहार के साथ वे यहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से आत्मीयता से मिले। श्री मलैया जिले में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री टोपनानी के निवास पर सौजन्य भेंट के बाद प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट में जिला योजना समिति की बैठक भी ली। दोपहर बाद श्री मलैया राज्यमंत्री संजय पाठक के निवास पर जाएंगे। जबकि रात्रि 8 बजे भाजपा नेता आशीष गुप्ता के निवास पर भोज में शामिल होंगे। आज व्यस्त कार्यक्रमों के बाद प्रभारी मंत्री कल प्रातः महापौर शशांक श्रीवास्तव के निवास पर सौजन्य भेंट एवं स्वलपाहार के पश्चात रीठी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहीं से दोपहर बाद दमोह के लिए प्रस्थान करेंगे।
सिंधु नौजवान मंडल के पदाधिकारियों ने की भेंट
प्रभारी मंत्री जयंत मलैया से सिंधु नौजवान मंडल के पदाधिकारियों ने भेंट करते हुए मंडल की सांस्कृतिक गतिविधियों से अवगत कराया तथा अपनी कुछ मांगे भी रखीं सिंधु नौजवान मंडल के पदाधिकारियों में साधूराम नानकानी, रूपेश खूबचंदानी, विजय रोहरा, कालू तनवानी, अमर पुरूस्वानी, सुशील जसूजा आदि उपस्थित थे।
प्रोटोकॉल का ध्यान न रखना महंगा पड़ा
कटनी। प्रभारीमंत्री जयंत मलैया के प्रोटोकॉल का ध्यान न रखना दो पुलिस अधिकारियों को आज महंगा पड़ गया। प्रोटोकॉल के तहत समय पर न पहुंचने को प्रभारी मंत्री श्री मलैया गंभीरता से लिया और जिला योजना समिति में दोनों पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास ली। जिला योजना समिति में प्रभारी मंत्री के तेवर देखकर पुलिस कप्तान सहित दूसरे पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए। प्रभारी मंत्री श्री मलैया की इस फटकार की चर्चा आत दिन भर पूरे पुलिस महकमें में सरगर्म रही। एक जानकारी में बताया जाता है कि प्रभारी मंत्री जयंत मलैया प्रोटोकॉल के तहत समय पर कटनी पहुंच गए थे लेकिन ये दोनों पुलिस अधिकारी काफी विलंब से पहुंचे। जिसे प्रभारीमंत्री श्री मलैया ने गंभीरता से लिया और जिला योजना समिति की बैठक शुरू होते ही सबसे पहले दोनों पुलिस अधिकारियों की क्लास लेते हुए उन्हे जमकर फटकार लगाई।
इनकी रही उपस्थिति
प्रभारी मंत्री के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें राज्यमंत्री संजय पाठक, जिलाध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री अलका जैन, पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन, रामचंद्र तिवारी, सत्यनारायण अग्रहरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष भावना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटैल, नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला, गणेश राव, शाहीन सिद्धकी, एल्डरमैन शिल्पी सोनी, पूर्व महापौर रूक्मणी बर्मन, नगर उपाध्यक्ष टिल्लू सिंघानियां, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह, प्रगति राय, शैलू तिवारी, हरिशंकर गर्ग, मिठ्ठूलाल जैन, उदयराज सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष दुबे, प्रणय पांडे, रमेश शुक्ला, शिवम शर्मा, अवकाश जायसवाल, मृदुल द्विवेदी, मयंक गुप्ता, अभिषेक शर्मा, सौरभ दुबे, नीरज दुबे, शमीम बानो, गंगाराम कटारिया, शंकर मोटवानी, अजीत असरानी, सुभाष पटैल, जयनारायण निषाद, आशीष कंदेले, अन्नू खरे, गौरीशंकर पटैल, पप्पू मिश्रा, पप्पा मिश्रा, विजय दुबे, मंडी अध्यक्ष संतोष राय, अतीक अहमद, रिखीराम पटैल, मनोज नौगरिया, अनिरूद्ध सोनी, केशव मिश्रा, महेन्द्र लालवानी, संजीव सूरी, श्यामानंद त्रिपाठी, सतीश पटैल, सहित भाजपा के जिला और नगर पदाधिकारी उपस्थित थे।
पर्यूषण के बीच पहुंचे जैन मंदिर
प्रदेश शासन के वित्त मंत्री एवं जिला के प्रभारी मंत्री जयंत मलैया ने पर्यूषध पर्व पर प्रातः श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन हाउसिंग बोर्ड मंदिर में पहुंचकर भगवान के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश सोगानी, डॉ. अरविंद सिंघई, डॉ. शिखर जैन पंचायत महासभा के अध्यक्ष संतोष कुमार मालगुजार, सुधीर कुमार जैन, पूर्व राज्य शिक्षामंत्री श्रीमति अलका जैन, मेयर-इन-काउंसिल सदस्य श्रीमति सीमा सोगानी के साथ अन्य लोगों ने प्रभारी मंत्री, पीताम्बर टोपनानी, हिमांशु, प्रणय कुमार, रविशंकर पाण्डेय, चन्द्रभान पटेल, रमेश पटेल, आशुतोष त्रिपाठी, गोविन्द पटेल, राजेश कुमार, कमलेश कुमार का दुपट्टा उड़ाकर एवं श्रीफल देकर आत्मीय स्वागत किया। पर्वराज पर्यूषण पर्व के पांचवे उत्तम धर्म पर्व पर चर्चा करते हुये विद्ववान कमलचंद जैन ने धर्मसभा को बतलाया कि उत्तम अर्थात सम्यंक दर्शन पूर्वक आत्मा में सुख शांति पैदा की जा सकें वह सत्य धर्म है।
सिंधु नौजवान मंडल के पदाधिकारियों ने की भेंट
प्रभारी मंत्री जयंत मलैया से सिंधु नौजवान मंडल के पदाधिकारियों ने भेंट करते हुए मंडल की सांस्कृतिक गतिविधियों से अवगत कराया तथा अपनी कुछ मांगे भी रखीं सिंधु नौजवान मंडल के पदाधिकारियों में साधूराम नानकानी, रूपेश खूबचंदानी, विजय रोहरा, कालू तनवानी, अमर पुरूस्वानी, सुशील जसूजा आदि उपस्थित थे।
प्रोटोकॉल का ध्यान न रखना महंगा पड़ा
कटनी। प्रभारीमंत्री जयंत मलैया के प्रोटोकॉल का ध्यान न रखना दो पुलिस अधिकारियों को आज महंगा पड़ गया। प्रोटोकॉल के तहत समय पर न पहुंचने को प्रभारी मंत्री श्री मलैया गंभीरता से लिया और जिला योजना समिति में दोनों पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास ली। जिला योजना समिति में प्रभारी मंत्री के तेवर देखकर पुलिस कप्तान सहित दूसरे पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए। प्रभारी मंत्री श्री मलैया की इस फटकार की चर्चा आत दिन भर पूरे पुलिस महकमें में सरगर्म रही। एक जानकारी में बताया जाता है कि प्रभारी मंत्री जयंत मलैया प्रोटोकॉल के तहत समय पर कटनी पहुंच गए थे लेकिन ये दोनों पुलिस अधिकारी काफी विलंब से पहुंचे। जिसे प्रभारीमंत्री श्री मलैया ने गंभीरता से लिया और जिला योजना समिति की बैठक शुरू होते ही सबसे पहले दोनों पुलिस अधिकारियों की क्लास लेते हुए उन्हे जमकर फटकार लगाई।
इनकी रही उपस्थिति
प्रभारी मंत्री के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें राज्यमंत्री संजय पाठक, जिलाध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री अलका जैन, पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन, रामचंद्र तिवारी, सत्यनारायण अग्रहरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष भावना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटैल, नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला, गणेश राव, शाहीन सिद्धकी, एल्डरमैन शिल्पी सोनी, पूर्व महापौर रूक्मणी बर्मन, नगर उपाध्यक्ष टिल्लू सिंघानियां, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह, प्रगति राय, शैलू तिवारी, हरिशंकर गर्ग, मिठ्ठूलाल जैन, उदयराज सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष दुबे, प्रणय पांडे, रमेश शुक्ला, शिवम शर्मा, अवकाश जायसवाल, मृदुल द्विवेदी, मयंक गुप्ता, अभिषेक शर्मा, सौरभ दुबे, नीरज दुबे, शमीम बानो, गंगाराम कटारिया, शंकर मोटवानी, अजीत असरानी, सुभाष पटैल, जयनारायण निषाद, आशीष कंदेले, अन्नू खरे, गौरीशंकर पटैल, पप्पू मिश्रा, पप्पा मिश्रा, विजय दुबे, मंडी अध्यक्ष संतोष राय, अतीक अहमद, रिखीराम पटैल, मनोज नौगरिया, अनिरूद्ध सोनी, केशव मिश्रा, महेन्द्र लालवानी, संजीव सूरी, श्यामानंद त्रिपाठी, सतीश पटैल, सहित भाजपा के जिला और नगर पदाधिकारी उपस्थित थे।
पर्यूषण के बीच पहुंचे जैन मंदिर
प्रदेश शासन के वित्त मंत्री एवं जिला के प्रभारी मंत्री जयंत मलैया ने पर्यूषध पर्व पर प्रातः श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन हाउसिंग बोर्ड मंदिर में पहुंचकर भगवान के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश सोगानी, डॉ. अरविंद सिंघई, डॉ. शिखर जैन पंचायत महासभा के अध्यक्ष संतोष कुमार मालगुजार, सुधीर कुमार जैन, पूर्व राज्य शिक्षामंत्री श्रीमति अलका जैन, मेयर-इन-काउंसिल सदस्य श्रीमति सीमा सोगानी के साथ अन्य लोगों ने प्रभारी मंत्री, पीताम्बर टोपनानी, हिमांशु, प्रणय कुमार, रविशंकर पाण्डेय, चन्द्रभान पटेल, रमेश पटेल, आशुतोष त्रिपाठी, गोविन्द पटेल, राजेश कुमार, कमलेश कुमार का दुपट्टा उड़ाकर एवं श्रीफल देकर आत्मीय स्वागत किया। पर्वराज पर्यूषण पर्व के पांचवे उत्तम धर्म पर्व पर चर्चा करते हुये विद्ववान कमलचंद जैन ने धर्मसभा को बतलाया कि उत्तम अर्थात सम्यंक दर्शन पूर्वक आत्मा में सुख शांति पैदा की जा सकें वह सत्य धर्म है।