HOME

पूर्व शिक्षक विधायक ओम प्रकाश शर्मा की अस्थिय प्रयागराज में विसर्जित

प्रयागराज (अनुराग दर्शन समाचार)। पूर्व शिक्षक विधायक ओम प्रकाश शर्मा की अस्थियां लेकर उनके पुत्र डॉक्टर अखिल प्रकाश शर्मा प्रयागराज आए हैं। शिक्षक नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश भर के शिक्षक केपी कालेज के मैदान में जुटे हैं। श्रद्धांजलि देने के लिए इलाहाबाद की सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी, शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी सहित कई अन्य बड़े नेता भी पहुंचे हैं। केपी कॉलेज में श्रद्धांजलि देने के बाद अस्थि कलश संगम पहुँचा है। यहां विधि-विधान से उनकी अस्थियां संगम में विसर्जित की गईं। शिक्षकों के रहनुमा ओम प्रकाश शर्मा को शिक्षकों व आम जनमानस ने गुरुवार को श्रद्धांजलि दी। लखनऊ से प्रयागराज के लिए अस्थि लाए जाने के दौरान नवाबगंज में शिक्षकों ने उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित विद्यालय महासंघ के महामंत्री अरविंद कुमार त्रिपाठी और धनंजय मिश्र मनोज के नेतृत्व में नवाबगंज चौराहे पर पुष्‍प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करने वाले ओम प्रकाश शर्मा (87) का शनिवार को मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर निधन हो गया था। 48 वर्षों तक मेरठ- सहारनपुर शिक्षक सीट पर एमएलसी रहे। वह शिक्षकों के शून्य से शिखर तक के यात्रा के सारथी रहे। इस मौके पर चंद्रिका प्रसाद त्रिपाठी, नंदलाल मौर्य, राजकुमार पटेल खुर्शीद आलम शकील अहमद, संजय मिश्र, अशोक कुमार, महफूज आलम धीरेंद्र सरोज ,महारानी दीन यादव, कृष्ण कुमार, राहुल चित्रांशी, प्रतापगढ़ से संतोष कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button