पृथ्वीपुर में छटवे राउंड से की कांग्रेस ने वापसी, लीड हुई कम, लेकिन भाजपा अब भी 2265 मताें से आगे
पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में छटवे राउंड से की कांग्रेस ने वापसी, लीड हुई कम, लेकिन भाजपा अब भी 2265 मताें से आगे
LIVE Prithvipur By Election Result 2021: निवाड़ी-टीकमगढ़ । पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से उप चुनाव में लगातार पांच राउंड तक पीछे चल रही कांग्रेस काे छटवे राउंड से संजीवनी मिल गई है। इस राउंड में कांग्रेस ने 126 मताें की लीड कम करने में कामयाब हुई, सांतवे राउंड में भी कांग्रेस आगे रही है। हालांकि कुल राउंड के हिसाब से देखें ताे अब भी भाजपा प्रत्याशी 2265 मताें से आगे है। अब तक सात राउंड पूरे हाे चुके हैं। इन दाे राउंड ने बैचेन कांग्रेसियाें के लिए आक्सीजन का काम किया है। पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी काे 3898 मत मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी काे 3468 वाेट प्राप्त हुए थे। इसमें भाजपा प्रत्याशी करीब 430 मताें से आगे थे, यह बढ़त दूसरे राउंड में 896 की हाे चुकी है। जबकि तीसरे राउंड में बढ़त 1947 तक पहुंच चुकी थी। चाैथे राउंड में अंतर 3468 हाे गया और पांचवे राउंड में यह अंतर 4 हजार से अधिक का हाे चुका था। छटवे राउंड में भाजपा काे 3483 वाेट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ने 3909 मत हासिल किए। इसके बाद सातवे राउंड में भाजपा काे 2903 एवं कांग्रेस काे 4604 वाेट मिले हैं। सात राउंड में भाजपा प्रत्याशी काे कुल 25710 मित मिले, जबकि कांग्रेस ने 23445 वाेट हासिल किए हैं। छटवे और सांतवे राउंड काे छाेड़ दें ताे पांच राउंड तक लगातार भाजपा आगे रही है। वहीं मताें की गिनती के दाैरान टेबल नंबर दाे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था, लेकिन अब यहां शांतिपूर्ण तरीके से मताें की गिनती का दाैर जारी है।
पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में मताें की गिनती का दाैर शुरू हाे गया है। पहले राउंड में भाजपा बढ़त लेती हुई दिखाई दे रही है। गाैरतलब है कि यहां पर भाजपा ने पूरी ताकत झाेंक दी थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने इस विधानसभा क्षेत्र में करीब आठ सभाएं ली थीं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की एक सभा हुई थी। ऐसे में दाेनाें ही दलाें की नजरें इस विधानसभा क्षेत्र की मताें की गिनती पर टिकी हुई हैं।