राष्ट्रीय
प्रभु ने छोड़ी रेल ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली। मोदी मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह को घंटा भर भी नहीं बीता और रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने रेल मंत्रालय छोड़ दिया है। सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर रेल कर्मचारियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि वो इन यादों को हमेशा सहेज कर रखेंगे।
वैसे तो सुरेश प्रभु के जाने की अटकलें तो काफी समय से लगाई जा रही थीं लेकिन उनके इस ट्वीट के बाद इस पर मुहर भी लग चुकी है। बीते दिनों एक के बाद एक चार हादसों के बाद से ही इस बारे में कयास लगाए जा रहे थे। उन्होंने इस बाबत प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी की थी, जिसके बाद प्रभु ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने उन्हें अभी इंतजार करने को बोला है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु के इस ट्वीट का यह मतलब निकाला जा रहा है कि पीएम मोदी ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। सुरेश प्रभु ने रेल मंत्रालय की कमान नवंबर 2014 में संभाली थी। उससे पहले सदानंद गौड़ा रेलमंत्री थे। बीते कुछ महीनों में रेल हादसों के बाद सुरेश प्रभु की कुर्सी पर खतरे के बादल मंडराने लगे थे और अब उन्होंने खुद साफ कर दिया कि वो जा रहे हैं। हालांकि, अभी ये खबर आने में कुछ ही वक्त और लगेगा कि उनकी जगह कौन रेलमंत्री का पदभार संभालेगा।