बड़वानी में अचानक सपेरों के बस्ती में पहुँचे CM शिवराज, देखें वीडियो
बड़वानी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रोड शो के दौरान बड़वानी में सपेरों के बस्ती में जा पहुँचे और यहाँ के निवासियों से आत्मीयता के साथ उनका हाल चाल जाना।
सुशासन के संकल्प की सिद्धि तथा जनकल्याण ही हमारा लक्ष्य है।
आज बड़वानी में माझी और सपेरा समाज के भाई-बहनों के बीच पहुँचकर चर्चा की
समाज के प्रतिनिधियों ने पट्टा देने की माँग की थी, मैंने 15 दिनों के अंदर पट्टे उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं। pic.twitter.com/YqJWkhiqin
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 16, 2023
इस बस्ती में रहने वाले सपेरा समाज के लोगों ने उन्हें आवास पट्टे के संबंध में अपनी समस्याएं बतायीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मौक़े पर उपस्थित संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा और कलेक्टर श्री हरिदास से 15 दिवस के भीतर इनकी पट्टा संबंधी समस्या हल करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के अचानक इस तरह बस्ती में आकर मिलने से सपेरा समाज बेहद ख़ुश नज़र आया। कैलाश और भैरू दोनों सपेरों के घर इस तरह अचानक पहुँचने से दोनों ही परिवार आह्लादित थे