HOMEराष्ट्रीय

बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, बब्बर खालसा से जुड़े 4 आतंकी गिरफ्तार, 3 IED और 31 कारतूस बरामद

बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, बब्बर खालसा से जुड़े 4 आतंकी गिरफ्तार, 3 IED और 31 कारतूस बरामद

हरियाणा पुलिस ने एक बड़ा आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। करनाल जिले से पुलिस ने 4 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़ी तादाद में विस्फोटक बरामद किए हैं। करनाल पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार सप्लाई किए जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चार संदिग्ध आरोपी बब्बर खालसा से जुड़े हरविंदर सिंह के लिए काम करते हैं।

गिरफ्तार किए चारों संदिग्ध आतंकी कंटेनर में भारी मात्रा में गोलियां और बारूद ले जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक बरामद बारूद RDX हो सकता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पंजाब से हमें खबर मिली थी जिसके आधार पर हमने गाड़ी पकड़ी है, जिसमें असलहा मिला है और कुछ लोग भी पकड़े हैं। जांच के बाद ही उनका मकसद पता चलेगा। अभी ये जानकारी है कि ये हरियाणा की घटना नहीं थी, वे हरियाणा पार कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button