कटनी। भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने मध्यप्रदेश केबिनेट के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को बिल में बड़ी राहत देने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित पूरी केबिनेट का आभार व्यक्त किया है।
श्री पायल ने कहा कि कोरोना संकट से उबरने के बाद गरीब मध्यमवर्गीय परिवार पर बिजली बिलों तथा उस पर लगने वाले सरचार्ज का बोझ काफी संकट वाला था। लगातार जनता के हित की सोच रखने वाले मुख्यमंत्री सहित पूरे मंत्री मण्डल ने एक मुस्त भुगतान पर 40 फीसदी की छूट अथवा 6 किस्तों में बिल जमा करने पर 25 प्रतिशत की छूट का निर्णय पारित कर जनता को बड़ी राहत दी है।
जिलाध्यक्ष श्री पायल ने कहा कि इसके तहत यदि कोई बकायदा अपना पूरा बकाया बिल एकमुश्त जमा करता है तो उसे 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसी तरह एक साल में छह किस्तों में बकाया बिल चुकाने पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। नियत तारीख तक बिल नहीं चुकाने पर लगने वाला अधिभार भी पूरी तरह माफ किया जाएगा। सरकार के निर्णय से प्रदेश के 80 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।