प्रदेश

बीना में पॉवर सब स्टेशन में ट्रांसफॉर्मर में भीषण आग

बीना। मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानि MPPTCL के सब स्टेशन में भीषण आग लग गई। बीना स्थित इस पॉवर सब स्टेशन में 400KV के ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट के साथ आग लग गई।
जानकारी के मुताबिक बीना के खिमलासा रोड़ स्थित 400KV सब स्टेशन में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। घटना दोपहर करीब 1 बजे हुई। शॉर्ट

सर्किट से 400 KV के ट्रांसफॉर्मर में आग लगी। शॉर्ट सर्किट के चलते पहले विस्फोट हुआ और फिर ट्रांसफॉर्मर में आग की लपटें उठने लगीं। आग बुझाने के लिए तुरंत पॉवर सब स्टेशन के स्टाफ ने कोशिश शुरु की।

news24you
इस बीच बीना नगर पालिका और रिफाइनरी की दो-दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी। फायर टेंडर के जरिये दोपहर 3 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक आग से तकरीबन 5 करोड़ के नुकसान की आशंका है।
फिलहाल पॉवर कम्पनी और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button