नई दिल्ली। ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। पार्टी ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। 650 सीटों वाली संसद में पार्टी ने स्पष्ट बहुमत के लिए जरूरी 326 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है। इस चुनाव में विपक्षी दल लेबर पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस चुनाव में लेबर पार्टी ने अपनी पारंपरिक सीटें भी हार गई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि उन्हें अब एक नया जनादेश मिला है जिससे वो ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग करने वाली ब्रेग्ज़िट डील को लागू करवा सकेंगे और ब्रिटेन को एकजुट कर सकेंगे। ब्रिटेन में यह आम चुनाव प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नेतृत्व में लड़ा गया। आखिर कौन है प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन। क्या है इनका व्यक्तित्व। भारत के प्रति क्या है इनका दृष्टिकोण। अपने लव अफेयर के कारण वह क्यों रहे सुर्खियों में।