बड़ी राहत : देश के 180 जिलों में पिछले 7 दिनों में कोई नया केस नहीं
पिछले 24 घंटे में 3 लाख लोग रिकवर हुए. 180 जिलों में पिछले 7 दिनों में कोई नया केस नहीं
नई दिल्ली. कोरोना के मुद्दे पर शनिवार को 25वीं ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने की. इस दौरान हर्षवर्धन ने लोगों से अपील की कि वो कोरोना के टीके की सेकेंड डोज जरूर लें. इस बैठक में ये जिक्र किया गया कि कोरोना मरीजों की रिकवरी बढ़ रही है पिछले 24 घंटे में 3 लाख लोग रिकवर हुए. 180 जिलों में पिछले 7 दिनों में कोई नया केस नहीं. इसके अलावा 18 जिलों में पिछले 14 दिनों से और 54 जिलों में 21 दिनों से, 32 जिलों में 28 दिनों से नए केस नहीं है.
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को बताया गया कि देश में 4,88,861 मरीज ICU में हैं, जबकि 1,70,841 मरीज वेंटिलेटर पर है.
9,02,291 मरीज़ ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. वहीं, देश में 16.73 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. हर्षवर्धन ने कहा कि 53,25000 डोज पाइपलाइन में जो राज्यों को सप्लाई की जाएगी. बढ़ते केस को देखते हुए टायर- 2/3 शहरों में टेस्टिंग और हॉस्पिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की जरूरत है.
देश में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मौत, संक्रमण के 4,01,078 नए मामले : सरकार
भारत में आज शनिवार को एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है, जबकि 4,01,078 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,18,92,676 हो गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 37,23,446 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 17.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.90 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,79,30,960 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है.
यहां सबसे अधिक मौतें
मौत के नए मामलों में, सर्वाधिक 898 मौत महाराष्ट्र में, कर्नाटक में 592, उत्तर प्रदेश में 372, दिल्ली में 341, छत्तीसगढ़ में 208, तमिलनाडु में 197, पंजाब में 165, राजस्थान में 164, हरियाणा में 162, उत्तराखंड में 137, झारखंड में 136, गुजरात में 119 और पश्चिम बंगाल में 112 लोगों की मौत हो गई.