HOMEMADHYAPRADESHराष्ट्रीय

भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का कोरोना से निधन, भोपाल के चिरायु अस्पताल में थे भर्ती

भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती थे। बागरी के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने दुख जताया है।

मध्यप्रदेश के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी का सोमवार को कोरोना से निधन हो गया। वे भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती थे। बागरी के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश के सतना जिले की रैगांव विधानसभा से विधायक व पूर्व मंत्री श्री जुगल किशोर बागरी के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

जुगल किशोर बागरी ने 1993 में पहली, 1998 में दूसरी, 2003 में तीसरी, 2008 में लगातार चौथी बार विधायक बनकर इतिहास रचा था. हालांकि 2013 में बढ़ती उम्र को देखते हुए पार्टी ने उनकी जगह उनके बड़े बेटे पुष्पराज बागरी को टिकट दिया था, लेकिन पुष्पराज बसपा की उषा चौधरी से हार गए थे. इसके बाद एक बार फिर पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में जुगल किशोर बागरी पर ही भरोसा जताया और उन्हें टिकट दिया. बागरी ने भी पार्टी के भरोसे को कायम रखा और पांचवी बार विधायक चुने गए. वह 2003 में उमा भारती की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे, लेकिन एक लोकायुक्त के प्रकरण के कारण उन्हें मंत्री पद गंवाना पड़ा था.

 

Related Articles

Back to top button