AppsGadgetHOMEMobileTech

भारत में POCO M3 Pro कंपनी ने 5G फोन लॉन्च किया, जनिये कीमत और खूबी

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में POCO M3 Pro कंपनी ने 5G फोन लॉन्च कर दिया गया है।

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में POCO M3 Pro कंपनी ने 5G फोन लॉन्च कर दिया गया है। दरअसल टेक्नोलॉजी जगत की कंपनी POCO M3 Pro 5G ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन उतारा है। POCO M3 Pro 5G नाम के इस स्मार्टफोन (smartpone) में यूजर्स (users) के लिए कई आकर्षक फीचर उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा फोन को दो वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया है। जहां पहला वेरिएंट 4GB + 64GB वहीं दूसरा वेरिएंट 6GB + 128GB का रखा गया है। आइए जानते है इस स्मार्ट फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ इसकी कीमतों के बारे में।

लॉन्च हुआ POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन, आकर्षक फीचर्स सहित कम कीमत, जाने डिटेल्स

Redmi Note 5 5G के मॉडल के तौर पर पेश किए गए इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Realme 8 5G से किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 5000 MaH की बैटरी सहित 48 MP ट्रिपल रियल कैमरा (Triple real camera) सेटअप यूजर्स को उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा यह फोन 3 कलर येलो, कूल ब्लू और पावर ब्लैक में मार्केट में उपलब्ध है।

लॉन्च हुआ POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन, आकर्षक फीचर्स सहित कम कीमत, जाने डिटेल्स

इसके अलावा 6.5 इंच की एलसीडी डिस्पले सहित फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट सिस्टम दिया गया है। वहीं POCO M3 Pro में ग्राफिक्स के लिए Mali G57 MC2 GPU का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही फोन की सिक्योरिटी के लिए इसे साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर (Side mounted fingerprint sensor) से लैस किया गया है। इस स्मार्टफोन में 48 MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 2 MP का मैक्रो लेंस और 2 MP के डेप्थ सेंसर उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी स्मार्टफोन में उपलब्ध है।

लॉन्च हुआ POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन, आकर्षक फीचर्स सहित कम कीमत, जाने डिटेल्स

इस फोन में वॉइस एंड्राइड 11 पर बेस्ड MIUI 12 ऑफर किया गया है। साथ ही इस फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, 5G सहित यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे ऑप्शन यूजर्स को उपलब्ध कराए गए हैं। POCO M3 Pro 5G के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 179 यूरो यानी भारतीय बाजार अनुसार 16000 रुपए आंकी गई है। वहीं 6GB+148 जीबी वेरिएंट की कीमत 199 यूरो यानी 17,750 रुपए रखे गए हैं।

Related Articles

Back to top button