MobileTechonologyWorld

भूलकर भी न करें इन 10 पासवार्ड का उपयोग, नहीं तो खाली हो सकता है आपका अकाउंट

अगर आप साधारण पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल एक रिपोर्ट सामने आई है जिससे 10 ऐसे पासवर्ड की जानकारी मिली है जो बेहद खतरनाक है। इनका उपयोग सबसे ज्यादा किया जा रहा है। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट।

नई दिल्ली। आज के समय में हम सभी बैंकिंग से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट तक को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। पासवर्ड बनाते समय हम उन शब्दों या अंकों को चुनाव करते हैं, जिन्हें हम आसानी से याद रखते हैं। सुरक्षा के लिहाज से साधारण पासवर्ड रखना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि इन पासवर्ड का उपयोग वर्तमान में इतना होने लगा है कि सभी को इनके बारे में पता है। इन पासवर्ड से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इन्हें खतरनाक बताया गया है। आइए जानते हैं…

ब्रिटेन की नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर की रिपोर्ट में उन 10 पासवर्ड का जिक्र है, जिनका उपयोग पिछले 12 माह में सबसे ज्यादा किया गया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मजबूत पासवर्ड को याद रखना मुश्किल होता है। यही वजह है कि दुनियाभर के ज्यादातर लोग आसान पासवर्ड का इस्तेमाल अधिक करते हैं। सुरक्षा के लिहाज से यह ठीक नहीं है। लोगों को आसान पासवर्ड का उपयोग नहीं करना चाहिए।

ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र के तकनीकी निदेशक डॉ इयान लेवी का कहना है कि ज्यादातर लोगों के लिए साइबर सुरक्षा बहुत मुश्किल काम है। एक पासवर्ड का कई बार उपयोग करना बहुत घातक साबित हो सकता है। ऐसा नहीं करना चाहिए।

10 सबसे अधिक उपयोग होने वाले पासवर्ड 

  • 123456
  • 123456789
  • qwerty
  • password
  • 111111
  • 12345678
  • abc123
  • 1234567
  • passwordi
  • 12345

निजी डेटा ऐसे रखें सुरक्षित

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एक्टिव करें। इससे अगर हैकर के पास आपके अकाउंट का पासवर्ड होगा भी तो भी वो आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा। इससे किसी भी अकाउंट को ओपन करने के लिए दो बार ऑथेंटिकेशन की जरुरत होती है।

 

अपने स्मार्टफोन को हमेशा अपडेट करें। ऐसा करने से आपके फोन में मौजूद सिक्योरिटी पैच अपग्रेड हो जाते हैं, जिससे आपका फोन और भी सुरक्षित हो जाता है। साथ ही आपको नए अपडेट में कई सारे सिक्योरिटी फीचर मिलते हैं। इन फीचर के जरिए आप अपने मोबाइल को सुरक्षित रख सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button