HOMEMADHYAPRADESH

भोपाल में नीलबड़ के प्रभावशाली तथा जमींदार कहे जाने वाले विजय सिंह मारण की लाश पेड़ पर लटकी मिली

भोपाल में नीलबड़ के प्रभावशाली तथा जमींदार कहे जाने वाले विजय सिंह मारण की लाश पेड़ पर लटकी मिली

Bhopal मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नीलबड़ इलाके के प्रभावशाली एवं जमींदार माने जाने वाले विजय सिंह मारण की लाश केरवा नर्सरी इलाके में सागौन के पेड़ पर लटकी हुई मिली है।  इसे आत्महत्या माना जा रहा जबकि ना तो कोई सुसाइड नोट मिला है और ना ही उनको जानने वाले यह मानने के लिए तैयार हैं कि वह आत्मघाती कदम उठा सकते

पुलिस के मुताबिक, नीलबड़ निवासी विजय सिंह मारण (58) की इलाके में बड़े जमींदारों में भी गिनती होती थी। पुलिस ने बताया कि विजय सिंह के दो बेटे हैं एवं दो भतीजे हैं।  पुलिस ने बताया कि विजय सिंह की डेड बॉडी को सबसे पहले उनके बेटे अमरीश मारण उर्फ गोलू ने देखा।
अमरीश का कहना है कि 12:00 बजे उन्हें सूचना प्राप्त हुई और 2:00 बजे वह नर्सरी के पास पहुंच गए थे। मेन रोड से 200 मीटर अंदर जंगल में सागवान के पेड़ पर पिता विजय सिंह का शव लटका हुआ था। श्री विजय सिंह निर्गुण इलाके में भारतीय जनता पार्टी के प्रभावशाली नेता थे एवं सरपंच रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button