HOME

भोपाल में सचिन तेंदुलकर ने की सीएम शिवराज से मुलाकात

भोपाल में सचिन तेंदुलकर ने की सीएम शिवराज से मुलाकात

भोपाल। आज मध्यप्रदेश के दौरे पर आए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।

एक शानदार क्रिकेटर के रूप में मास्टर ब्लास्टर के नाम से दुनिया में मशहूर सचिन तेंदुलकर सामाजिक सरोकार से जुड़े मामलों में भी काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्हें कई मौकों पर बच्चों के हित में बोलने और उनकी जिम्मेदारी लेते हुए देखा और सुना गया है। सचिन ने आज मध्य प्रदेश के 650 बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली है।

सचिन तेंदुलकर आज भोपाल पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की विधानसभा क्षेत्र बुदनी का भी दौरा किया। इसके बाद भोपाल में उन्होंने सीएम शिवराज से मुलाकात भी की। देर शाम सचिन मुंबई रवाना हुए

तेंदुलकर बुदनी के विवेकानंद सेवा कुटीर आश्रम भी गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने वह सीएम हाउस पहुंचे। यहां से निकलने के बाद वह सीधे एयरपोर्ट गए, जहां से उन्होंने मुंबई की फ्लाइट पकड़ी।

Related Articles

Back to top button