UP मथुरा में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पुराने मकान का ऊपरी हिस्सा टूटकर गिर गया, जिससे भारी नुकसान हो गया है। मलबे की चपेट में आने से पांच लोगों के मौत की सूचना मिली है। घटना बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर दुसायत के गिरधारी बागवाला की है। बताया गया कि हादसे में अन्य कई लोग घायल भी हैं।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर डीएम और एसएसपी पहुंचे हैं। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त मार्ग से भारी संख्या में श्रद्धालु गुजर रहे थे, जो मलबे की चपेट में आए हैं।
news updating…