मध्यप्रदेश: 24घण्टों में मिले 2500 से ज्यादा संक्रमित , राजस्व मंत्री राजपूत भी पॉजिटिव
मध्यप्रदेश में कोरोना (corona) के बढ़ते संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है। प्रदेश में 24 घण्टे के भीतर कोरोना (corona) के 2546 नए मामले सामने आये हैं । अलग अलग जिलों में 12 मरीजों की मौत हुई है । प्रदेश में अब तक कोरोना (corona) से जान गवाने वालो की संख्या 3998 हो चुकी है । वहीं कुल संक्रमित 2 लाख 98 हज़ार हो गए हैं। शुक्रवार को यह आंकड़ा 3 लाख पहुँच सकता है। ऐसे ही मरीज़ बढ़े तो एक दो दिन में रिकॉर्ड टूट सकता है।
राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत भी पॉजिटिव
सागर | प्रदेश के राजस्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत , पत्नी सविता सिंह और उनके 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। रिपोर्ट के बाद सभी सागर से चिरायु अस्पताल भोपाल के लिए रवाना हो गए
जबलपुर 185 नए कोरोना संक्रमित मिले 2 की।मौत
जिले में बीते चौबीस घण्टों के दौरान
1613 सैम्पल की जांच में कोरोना
के 185 नए मरीज मिले हैं और 2
व्यक्तियों की मौतें हुई हैं। जिले में
अब तक 269 व्यक्तियों ने कोरोना
से जान गंवाई है। वहीं स्वस्थ होने
पर 138 व्यक्तियों को डिस्चार्ज
किया गया है। जिसके बाद रिकवरी
रेट घटकर 91.75 प्रतिशत हो गया
है। कोरोना के एक्टिव केस अब
1328 हो गये हैं। वहीं छिंदवाड़ा में
14 मौत व 48 नए मरीज, सतना में
1 की मौत 26, रीवा 30, पन्ना 12,
सीधी 2, सिवनी 20, मंडला 20,
नरसिंहपुर 35, डिंडौरी 8, अनुपपुर
4, सागर 34, शहडोल में 2 मौत
व 27, दमोह 19, उमरिया 11 और
कटनी में 32 संक्रमित मिले।