HOME
मध्य प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को डायरेक्ट काउंसलिंग की सुविधा
मध्य प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को डायरेक्ट काउंसलिंग की सुविधा
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन का रोजगार विभाग अब प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को डायरेक्ट काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके और विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बेरोजगारी का मुद्दा कमजोर किया जा सके।
मध्य प्रदेश के बेरोजगार काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा एवं रोजगार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट एमपी रोजगार mprojgar.gov.in ओपन करके कोई भी कैंडिडेट स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
रोजगार विभाग की ओर से बताया गया है कि रजिस्ट्रेशन के लिए एमपी रोजगार लिंक उपलब्ध करा दी गई है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद काउंसलर की ओर से उम्मीदवार को कॉल किया जाएगा। वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अभ्यर्थी से चर्चा की जाएगी और उम्मीदवार की योग्यता एवं क्षमता के अनुसार उसे रोजगार का चुनाव करने में मदद की जाएगी।