Corona newsMADHYAPRADESH

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 12 हजार 762 नए कोरोना पॉजिटिव, कई जिलों में बढ़ा कोरोना कर्फ़्यू

कोरोना संक्रमितों (MP Fight Corona) के आंकड़ों को देखते हुए कई जिलों कटनी, राजगढ़, देवास, बुरहानपुर, ग्वालियर में 7-8 मई तक कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) बढ़ा दिया गया है

भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमितों (MP Fight Corona) के आंकड़ों को देखते हुए कई जिलों कटनी, राजगढ़, देवास, बुरहानपुर, ग्वालियर में 7-8 मई तक कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) बढ़ा दिया गया है। पिछले 24 घंटे में 12 हजार 762 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है और 95 की मौत हो गई । भोपाल में एक बार फिर रिकॉर्ड 1800 के पार नए केस मिले है, हालांकि इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के केसों में कमी आई है। राहत की खबर ये है कि  वहीं आज 13 हजार 363 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12762 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है और 95 की मौत हो गई ।इसमें इंदौर में 1789, भोपाल 1811, ग्वालियर में 920, जबलपुर में 741, रीवा में 348, उज्जैन में 308, रतलाम में 296, सागर में 279, धार में 259 नए मामले सामने आए है। वही एक दर्जन जिलों में 200 से ज्यादा केस मिले है।वही करीब 2 दर्जन जिलों में 100 से ऊपर केस मिले है।

वही इंदौर में 10, भोपाल-खरगोन-कटनी-मंदसौर-दमोह में 3-3, ग्वालियर में 5, जबलपुर में 7, विदिशा में 4, रायसेन-नीमच में 6-6 के अलावा अन्य जिलों में 2-2,1-1 की मौत हुई है। इंदौर में 12 हजार के पार और भोपाल में एक्टिव केसो की संख्या 13 हजार के पार हो गई है। वही ग्वालियर में 8 हजार और जबलपुर में 5 हजार के पार है।

बता दे कि मध्य प्रदेश की रिकवरी दर 26 अप्रैल को 80.91 प्रतिशत रही। अब तक 5 लाख 11 हजार 990 कोविड केसेस में से 4 लाख 14 हजार 235 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गत 21 अप्रैल को एक्टिव केसेस की संख्या के हिसाब से मध्यप्रदेश देश में सातवें नंबर पर था, जो अब और बेहतर होकर 11वें नंबर पर आ गया है। वर्तमान में कुल एक्टिव प्रकरणों में से 72 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में और 28 प्रतिशत मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

Related Articles

Back to top button