HOMEMADHYAPRADESH

मध्‍य प्रदेश में तीन साल बाद होगी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, तैयारियां शुरू

मध्‍य प्रदेश में तीन साल बाद होगी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

Madhya Pradesh BJP: मध्य प्रदेश में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लंबे समय बाद 21 से 30 जून के बीच आयोजित की जाएगी। जबकि जिला कार्यसमितियों की बैठक एक से 15 जुलाई और मंडल कार्यसमितियों की बैठक 16 से 21 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। भाजपा प्रदेश कार्यालय ने मंगलवार को बैठक कार्यक्रम जारी कर दिया है।

इनका प्रभारी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल को बनाया है। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह सौंधिया, प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत एवं हरिशंकर खटीक सहयोग करेंगे। पार्टी 18 जून से विभिन्न् कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है, जो 27 जून तक चलेंगे। इनकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह संगठन महामंत्री हितानंद ने मंत्री, सांसद, विधायक और जनप्रतिनियियों से वर्चुअल चर्चा की। वीडियो कांफ्रेंस में पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव विशेष रूप से उपस्थित थे।

संगठन महामंत्री सुहास भगत ने 18 जून से शुरू होने वाले इन कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की, जिनमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, आपातकाल की बरसी, प्रत्येक बूथ वेक्सीनेशन युक्त, प्रत्येक बूथ पर पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, गांव-गांव में स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की भर्ती जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।

– 18 जून से 10 जुलाई तक ‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संकट का मुकाबला करता राष्ट्र” विषय पर वर्चुअल सत्र होगा।

– 20 जून से छह हफ्ते केंद्रीय संगठन प्रशिक्षण देगा, जो जिले से मंडल तक आयोजित होगा।

– 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रत्येक मंडल में दो स्थानों में कार्यक्रम होंगे।

– 23 जून डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से छह जुलाई तक विचार गोष्ठियां एवं संवाद कार्यक्रम होंगे। ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत” थीम पर स्वच्छता अभियान शुरू होंगे।

25 जून को आपातकाल की बरसी पर

आपातकाल की बरसी पर 25 जून को प्रबुद्धजनों, विशिष्टजनों की वर्चुअल बैठकें-सम्मेलन होंगे।

27 जून को प्रधानमंत्री का ‘मन की बात” कार्यक्रम होगा। इसके लिए सभी बूथों तक स्थाई रचना बनाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button