महापौर प्रीति सूरी की अध्यक्षता में हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक में लिए गए कई निर्णय
कटनी। महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता मे मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित हुई। नगर पालिक निगम में 12 जनवरी को महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की आवश्यक आयोजित की गई।
बैठक में एमआईसी सदस्यों में डॉ रमेश सोनी सुभाष साहू तुलसा बैन, सुमन राजू माखीजा, बीना बैनर्जी, खुशबू अनिरूद्व सोनी, अवकाश जायसवाल, शशिकांत तिवारी जय नारायण निषाद, निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल की उपस्थिति में कई बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में गाटर घाट मोहन घाट एवं मसुरहा घाट में नाले से उपचारित सीवेज एवं रिसाइक्लिन की व्यवस्था करने सड़क बत्ती मरम्मत कार्य हेतु 09 श्रमिकों को दैनिक वेतन कलेक्टर दर पर रखे जाने की स्वीकृति स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 33 दैनिक वेतन श्रमिकों की स्वीकृति जल प्रदाय विभाग के दैनिक वेतन कलेक्टर दर पर 13 कुशल श्रमिकों की स्वीकृति अति आवश्यक सेवा अंतर्गत 06 वाहनों के संचालन हेतु 13 वाहन चालक कुशल एवं 41 फायरमेन कुशल श्रमिकों को आउटसोर्स के माध्यम से रखे जाने आउटसोर्स के माध्यम से नियोजन की स्वीकृति वीर सावरकर वार्ड के मुख्य मार्ग का नामकरण स्वण श्री चंद्रभान पाण्डेय जी मार्ग किये जाने की स्वीकृति जलप्रदाय विभाग के संचालन हेतु मोटर पंप एवं फिटिंग सामग्री क्रय हेतु वित्तीय वर्ष 2023.24 के बजट में मद परिवर्तन किये जाने नगरपालिक निगम कटनी में पदस्थ सहायक यंत्रियों को कार्यपालन यंत्री का प्रभार प्रदाय किये जाने आउटसोर्स के माध्यम से श्रमिकोंध कर्मचारियों को रखने के संबंध में चर्चा की गई।
इस दौरान उपायुक्त पीके अहिरवार कार्यपालन यंत्री द्धय केणपी शर्मा एवं राहुल जाखड़ राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी सहायक यंत्री सुनील सिंह सहायक सिटी मैनेजर यश रजक वाहन सुपरवाइजर अरविंद प्यासी सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।