कटनी। कटनी जिला चिकित्सालय में आज उस वक्त बवाल मच गया जब एक युवक का शव रख कर परिजनों ने यहां धरना दे दिया दरअसल इस युवक के परिजनों का आरोप था कि युवक की मौत मारपीट में लगी चोट के कारण हुई लेकिन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज नहीं किया।
ये है मामला
मृतक प्रकाश चौधरी निवाशी रबर फैक्टरी राजीव गांधी वार्ड कपिल ओर असलम नामक युवक ने मारपीट की थी 10 नवंबर को जिसमे घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने रोड में शव रख कर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप की पुलिस द्वारा आरोपी पर साधारण धारा लगाई गई । आरोपी को भी नोटिस देकर छोड़ दिया गया। वही पुलिस का कहना है कि अगर मृतक की मौत उसी चोट से हुई है तो हत्या का मामला कायम कर कार्यवाही की जाएगी।