HOMEKATNIMADHYAPRADESH

मिट्टी परीक्षण एवं केंचुआ खाद निर्माण का दिया गया प्रशिक्षण

कटनी। विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत चरी में ग्राम चरी दुर्जनपुर एवं कुसमा के स्व सहायता समूह की 35 महिलाओं को 13 दिवसीय कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था कटनी के प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक के सहयोग से प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण के क्रम में मिट्टी परीक्षण हेतु गेहूं की कटाई के बाद अप्रैल मई मैं प्रति हेक्टर 15 से 20 नमूने लेकर बतलाई गई विधि से 500 ग्राम मिट्टी नमूना मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला भेजने तथा प्राप्त रिपोर्ट मैं सिफारिश के अनुसार खाद डालने की सलाह दी गई।

गोबर कंपोस्ट एवं केंचुआ खाद निर्माण तथा केंचुआ खाद एवं केंचुआ से वार्षिक आय व्यय का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। कम लागत तकनीकी के अंतर्गत जैव उर्वरक कल्चर एवं जैविक फफूंद नाशक दवा ट्राइकोडर्मा विरडी से बीज उपचार भूमि उपचार जड़ एवं कंद उपचार करने से उत्पादन में 15 से 20% की वृद्धि तथा रोग नियंत्रण की तकनीकी जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में मंजू बर्मन पूजा बर्मन मीरा पटेल ममता दहिया संखी भाई बाई कोल प्रतिभा पटेल एवं स्वास्थ्य सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button