HOMEKATNIMADHYAPRADESH

मिशन चौक में हुए सनसनीखेज अंधे कत्ल का फर्दाफाश करने में कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

कटनी। विगत दिनों कोतवाली कटनी में सूचना मिली की मिशन चौक में बार्डस्ले स्कूल की बाउण्ड्री के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति पड़ा है। सूचना पर तत्काल परिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।  पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अति. पुलिस अधीक्षक  मनोज केड़िया एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह द्वारा तत्काल मौके पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया साथ ही थाना प्रभारी कोतवाली कटनी निरी. अजय बहादुर सिंह को घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने और अज्ञात आरोपी की पता-तलाश कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।

घटनास्थल पर पाए गए मृतक व्यक्ति की पहचान मनोज गुप्ता पिता गोरे लाल गुप्ता उम्र 40 वर्ष नि. डा. विकास गुप्ता के पीछे बंधया टोला थाना रंगनाथनगर जिला कटनी के रूप में हुई। मृतक मनोज गुप्ता नगर निगम के सामने रोड़ के किनारे फल का ठेला लगाता था। मृतक घटना दिनांक 31.05.2023 को फल का ठेला लगाकर रात में वापस अपने घर जा रहा था। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति के
द्वारा चाकू मारकर उसका मोबाईल फोन व पास में रखे पैसे लेकर भाग गया। मृतक का फल का ठेला भी घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ा मिला। मृतक के साले प्रार्थी दीपक गुप्ता पिता स्व.राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 388 / 2023 धारा 302 भादवि.
का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेज चैक किए गए जिसमें आखिरी बार एक 20-25 साल का लड़का मृतक के साथ घटनास्थल के पास देखा गया। प्राप्त फुटेज के आधार पर मृतक के परिवार के लोगों एवं मृतक के ठेले के आसपास ठेला लगाने वाले व्यक्तियों से संदेही के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिसकी पहचान दीपक यादव के रूप में की गई परंतु किसी को भी उसके निवास स्थान के बारे में कोई जानकारी नही होना बताए। संदेही की पता तलाश हेतु थाना प्रभारी कोतवाली कटनी द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर लगातार आसपास के क्षेत्र में तलाश की गई। जो 15 दिनों तक लगातार दिन-रात किए गए प्रयासों के पश्चात आरोपी दीपक यादव पिता मुन्ना यादव को बैलट घाट के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
आरोपी दीपक यादव ने पूछताछ पर बताया कि उसने मनोज गुप्ता से पैसे मांगे थे जो मनोज गुप्ता के द्वारा पैसा देने से मना कर दिया था। तब मैनें मनोज गुप्ता को बार्डस्ले स्कूल के पास झाड़ियों में चाकू मारकर हत्या कर दिया और उसके जेब में रखे पैसे व मोबाईल फोन लेकर भाग गया था और पुलिस से बचने के लिए लगातार छिपने का प्रयास कर रहा था। आरोपी के पास मृतक मनोज गुप्ता का मोबाईल फोन, पैसे, घटना के वक्त पहने हुए कपड़े बरामद किए गए है एवं अन्य साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है। आरोपी दीपक यादव पिता मुन्ना यादव उम्र 20 वर्ष नि. रागड़ा मंदिर जिला उमरिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक कटनी, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.अजय बहादुर सिंह व उनकी टीम के द्वारा लगातार 15 दिन तक दिन-रात छानबीन कर उक्त सनसनीखेज अंधे कत्ल का फर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की गई है।

पुलिस कार्यावाही में विशेष भूमिका पुलिस अधीक्षक  कटनी के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक कटनी, नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अजय बहादुर सिंह, उनि, अनिल यादव, धनंजय पाण्डेय, सउनि, विजय शंकर गिरी, कप्तान सिंह, कप्तान सिंह, प्र.आर. वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह आर, अजयप्रताप, उपेन्द्र सिंह, अमित सिंह, पलाश दुबे, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई, दिनेश सेन, विकास राय,श्रवण मिश्रा एवं सायबर सेल प्रभारी उनि, उदयमान मिश्रा, प्र.आर. प्रशांत विश्वकर्मा, सतेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button