HOMEKATNIMADHYAPRADESH

मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार को करेंगे सर्वसुविधायुक्त शासकीय कन्या महाविद्यालय के नवनिर्मित भव्य भवन का वर्चुअल लोकार्पण

1489.23 लाख रूपये की लागत से गुलवारा में बना है शासकीय कन्या महाविद्यालय

कटनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 6 अक्टूबर को प्रातरू 11 बजे गुलवारा कटनी में 1489. 23 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित शासकीय कन्या महाविद्यालय के भव्य भवन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। अत्याधुनिक और सर्वसुविधायुक्त इस भवन के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता खजुराहो सांसद वी.डी शर्मा करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मुड़वारा कटनी संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जिला योजना समिति सदस्य दीपक सोनी टंडन, जनपद पंचायत कटनी की अध्यक्ष गीता बाई उपस्थित रहेंगे।

विधायक मुड़वारा श्री जायसवाल के आग्रह पर मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत किये गये शासकीय कन्या महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन के भूतल में बरामदा प्रवेश हॉल, पोर्च, ट्यूटोरियल परीक्षा कक्ष, सभाकक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, टीचिंग स्टाफ कक्ष, प्राचार्य कक्ष, प्रसाधन सहित प्रशासकीय व लेखा कक्ष, लायब्रेरी रिकार्ड कक्ष सहित क्लास रूम, कन्या कामन कक्ष, सिक रूम, स्पोर्ट ऑफीसर कक्ष, खेल सामग्री कक्ष में ओपन कोर्टयार्ड, स्टेज, प्लेटफार्म एवं दोनो तरफ सीढि़यॉं निर्मित हैं।

नवनिर्मित भवन के भू-तल में 3338 वर्ग मीटर में भवन बना है। जबकि प्रथम मंजिल में 3000 वर्गमीटर में भवन बना है। जिसमें प्रयोगशाला, ट्यूटोरियल परीक्षा कक्ष, रैम्प, कॉरीडोर, एन. एस. एस. कक्ष, क्लास रूम, टैरिस में कव्हर्ड राऊड ट्रस बना है।

शासकीय कन्या महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन में अत्याधुनिक सुविधायुक्त मल्टीपरपज हॉल निर्मित किया है। इसके अलावा बेडमिंटन कोर्ट, योगा हॉल, बास्केटवाल कोर्ट भी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button