विदेश
मैक्सिको में आया 8.2 की तीव्रता का भूकंप, भारी नुकसान का दावा, 5 की मौत
मैक्सिको। मैक्सिको में गुरुवार को भीषण भूकंप आया है। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजी सर्वे के अनुसार मैक्सिको के दक्षिणी तट पर गुरुवार रात 8.0 की तीव्रता का भूकंप आया है। इस भूकंप के चलते कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है वहीं 5 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है।
इस भूंकप के बाद धराशायी हुई इमारतों की कई तस्वीरें सामने आ रहीं हैं। वहीं कहा जा रहा है कि 1985 के बाद मैक्सिको में आया यह सबसे भयानक भूकंप है।
भूकंप से दहलती जमीन को देख लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र दक्षिण-पश्चिम में स्थित पिजिजिपान से 123 दूर चियापास से के तट पर जमीन से 33 किमी नीचे दर्ज किया गया है।
इसके बाद मैक्सिकों, ग्वांटेमाला, एल साल्वाडोर, कोस्टा रिका, निकारगुआ, पनामा और ईक्वाडोर में भारी सुनामी आने की आशंका जताई गई है। सुनामी को लेकर जारी की गई चेतावनी में कहा गया है मैक्सिको के कुछ समुद्री तटों पर 3 मीटर तक की सुनामी की लहरें आ सकती हैं।