मोबाईल और मोटरसाइकिल चोरों को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा
कटनी। रेल ईकाई जबलपुर के द्वारा चोरी व लूट की घटनाओ की रोकथाम एव पतासाजी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निरी.अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी एवं स्टाफ का नेतृत्व बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुणे दानापुर एक्सप्रेस में हुई लूट की घटना के संदेही जिसकी चोटी है अन्य दो साथी सहित तीन लड़के जो फरियादी के बताये हुलिये के हैं संदेही लाल अपाचे बाइक एवं नीले कलर जिक्सर मोटरसायकिल सहित खिरहनी गाँव मे बेटू निषाद के घर पर हैं।
मुखबीर से प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु टीआई अरुणा स्टाफ के साथ एवं मौके के साक्षीयो को लेकर खिरहनी गाँव मे बेटू निषाद के घर पर पहुचे जहाँ पर बाहर आंगन में दो मोटरसाकिल एक नीले कलर की सुजुकी जिक्सर एवं लाल कलर की TVS अपाचे खडे मिले एवं संदेही।
संदेही अजय निषाद उर्फ अंजना निषाद पिता सुरेश निषाद उम्र 19 वर्ष निवासी गाडर पुल के पास नई बस्ती आधार काप तथा एक अन्य संदेही पंकज निषाद मछरिया डेरा थाना एन.के.जे. जिला कटनी मिले जिन्हे पूछताछ हेतु पकड़ा। पुणे दानापुर एक्सप्रेस के जनरल कोच मे घटित लूट की घटना के बारे में इन आरोपियों ने बताया 6 दिन पूर्व ट्रेन पुणे दानापुर एक्सप्रेस के आगे के जनरल काँच मे तीनो ने मिलकर लूट की घटना घटित करना स्वीकार तथा आरोपी द्वारा लूटा गया मोबाइल एप्पल आईफोन पकडे जाने के डर के कारण नाला मे फेक देना बताये है जहाँ पर मोबाइल की तलाश की गई नाला मे पानी एवं कीचड होने के कारण मोबाइल नही मिल पाया। मामले में गिरफ्तार आरोपीयों को न्यायालय पेश किया गया।
टीम में लगे कर्मचारीयो को एसपी द्वारा नगद ईनाम से पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की है।
इस कार्य मे लगे निरीक्षक अरूणा वाहने, उप निरीक्षक अनिल 276 बालिस्टर यादव, 88 प्रवीण तिवारी, 404 ओमकार सिंरसाम, 478 सलमान खान, 462 अभिषेक सिंह, परस्ते जी, टीका राम चौधरी, 565 मुकेश पान्डेय एवं आरपीएफ के उप निरीक्षक ए के दीक्षित, उप निरी शिशिर कुमार, प्रआर शिवराम शर्मा, आर मनीष प्यासी, आर राजेश चंद्र, सीआईबी जबलपुर आर अजीत यादव आर पीएफ की की अहम भूमिका रही ।