MADHYAPRADESH
राजगढ़ मामले पर सियासी बयानबाज़ी तेज, BJP- कांग्रेस आमने सामने
भोपाल। राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता के खिलाफ बीजेपी के पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव के आपत्तिजनक बयान पर प्रदेश में सियासी महाभारत जारी है.कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने पूरे मामले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए उन्हें शकुनि मामा बताया.पीसी शर्मा ने कहा कि दशानन ने शब्दों से चीरहरण किया था तो शकुनि मामा की मौजूदगी में दुर्योधन के इशारे पर चीरहरण हुआ था.उन्होंने कहा कि महिला अधिकारी के खिलाफ जिन शब्दों का इस्तेमाल किा गया वो दुर्भाग्यपूर्ण है.इसी के साथ पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को कृष्ण बताते हुए कहा कि महिलाओं की रक्षा के लिए कमलनाथ कृष्ण की तरह खड़े हैं
वहीं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा बद्रीलाल यादव के बचाव में उतर आए हैं.नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मंत्री बद्रीलाल का बचाव करते हुए कहा कि वो पूर्वाग्रह से पीड़ित होकर कभी नहीं बोलते. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बद्रीलाल सरल स्वाभाव के हैं.उन्होंने कहा कि बद्रीलाल ने जो बोला उसका भाव मुझे वैसा नहीं लगा जैसा लिया जा रहा है.नरोत्तम मिश्रा ने बद्रीलाल के बयान को मातृत्व से जुड़े भाव वाला बताया.उन्होंने कहा कि बद्रीलाल यादव के भाव को गलत रूप में नही लिया जाना चहिए.