सरकारी गलती से खफा एक व्यक्ति कागज में कुत्ता बना तो अधिकारी की गाड़ी रोक कर भौंकने लगा, मतलब डॉगी जैसी आवाज निकालने लगा। यह घटना बंगाल के बांकुड़ा जिले की है जहाँ हाथ में बैग और ढेर सारे कागज लिए 40 वर्षीय शख्स एक सरकारी अधिकारी की कार के गेट के पास कुत्ते की तरह भौंक रहा है। यह नजारा देखकर लोग हैरान हैं। वह अधिकारी भी आश्चर्यचकित है और बचने की कोशिश कर रहा है। बंगाल के बांकुड़ा जिले के बांकुड़ा-2 प्रखंड के बिकना ग्राम पंचायत के केशियाकोले गांव के श्रीकांत दत्ता अपना विरोध कुत्ते की तरह भौंक कर जता रहे हैं।
राशन कार्ड में Dutta की जगह लिखा 'Kutta' तो भड़का शख्स, अधिकारी के सामने लगा भौंकने#ViralVideo #RationCard pic.twitter.com/K2O0tbY66f
— Zee News (@ZeeNews) November 19, 2022
जानकारी के अनुसार श्रीकांत दत्ता को राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से राशन कार्ड मिला था, लेकिन उनका उपनाम दत्ता की जगह ‘कुत्ता’ लिख दिया गया और वह इस घटना में काफी शर्मिंदा और बेइज्जत महसूस कर रहे हैं और उन्होंने इस तरह से विरोध करने का तरीका अपनाया। जब संयुक्त बीडीओ बिकाना ग्राम पंचायत के ‘दुआरे सरकार’ शिविर का दौरा करने पहुंचे तो उन्होंने कुत्ते की तरह भौंक कर विरोध जताया। आगे की सीट पर बैठे अफसर ने खिड़की पर मुंह फेर लिया, लेकिन वह कुत्ते की तरह भौंकते रहे। मामला समझने के बाद अधिकारी असहज हो गए।