MADHYAPRADESH
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कांग्रेस नेता अजय सिंह के खिलाफ दिए कार्रवाई के आदेश
कांग्रेस नेता अजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
भोपाल। भारत के राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मध्यप्रदेश के सतना जिले के कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया आईएएस को आदेशित किया है कि वह बच्चों में नशे की आदत का समर्थन करने वाले कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल के खिलाफ कार्यवाही करके सात दिवस के भीतर आयोग को सूचित करें।
अजय सिंह राहुल के बयान में क्या आपत्तिजनक था
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के रजिस्ट्रार अनु चौधरी ने कलेक्टर सतना अजय कटेसरिया को एक सप्ताह के भीतर अजय सिंह के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए नोटिस जारी किया है। आयोग ने अजय के उस वक्तव्य को आपत्तिजनक माना है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आज कौन बच्चा है जो नशा नहीं लेता। इसकी शिकायत तनवीर ने की थी।
अजय सिंह राहुल ने बच्चों में नशे की आदत को सामान्य बाद बताया था
अजय सिंह राहुल का एक वीडियो वायरल हुआ था। अजय सिंह मध्य प्रदेश की रैगांव विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान आम सभा को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजकल कौन बच्चा नशा नहीं करता। इस प्रकार अजय सिंह राहुल ने बच्चों में नशे की आदत को सामान्य बताने की कोशिश की साथ ही जनता को यह समझाने की कोशिश की कि नशा करना कोई अपराध नहीं है।