कटनी। विजयराघवगढ़ विधानसभा के ग्राम चरी, पिपरा, गुडेहा के कोल आदिवासी समाज के 23 मजदूरों को पिछले महीने अधिक मजदूरी का लालच देकर कर्नाटक के कुड़ी कन्नौर जिला सोलापुर ले जाया गया था जहां उनसे बिना मेहनताना दिए गन्ना के खेतों में रात दिन काम लिया जा रहा था ।
इसकी जानकारी जनसाहस संस्थान के कम्युनिटी आफिसर मुकेश द्विवेदी ने विजयराघवगढ़ विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक से संपर्क किया मदद के लिए आग्रह किया । सदा गरीबों की हर तरह मदद के लिए अग्रसर रहने वाले विधायक संजय पाठक द्वारा कर्नाटक में उच्च अधिकारियों से बात कर बंधकों मुक्त करा ट्रेन में रिजर्वेशन करा आज सुबह कटनी लाया गया है ।
कटनी से सभी मजदूरों को भोजन करा बस द्वारबउनके गृहग्राम पहुंचाने की व्यवस्था को जा रही एवं विधायक संजय पाठक द्वारा पुलिस प्रशासन से भी गरीबों को लालच देकर प्रताड़ित करने वालों एवं मजदूर ठेकेदार पर कानूनन कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है मजदूरों को मजदूरी उनकी बकाया राशि भी अति शीघ्र वापस दिलाने के भी निर्देश दिए है ।