HOMEKATNIMADHYAPRADESH

विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली नेशनल लोक अदालत में आपसी मतभेदों को भुलाकर समाधान करने हेतु समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान

कटनी। जिला सत्र न्यायालय के जिला प्रधान न्यायधीश धरमिंन्दर सिंह राठौड के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायधीश नीलेश कुमार जिरैती एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी अनुज कुमार चंदसोरिया के मार्गदर्शन में दिनांक 09/12/2023, दिन शनिवार को होने वाली नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के प्रकरणों के शिविर लगाकर लोगों की समस्या दूर करने हेतु आयोजित कार्यक्रम किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निर्देशानुसार पी एल वी राजा अहिरवार एवं समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंच कर होने वाली नेशनल लोक अदालत संबंधित पंपलेट देकर उन्हे आपसी मतभेदों को भुलाकर तुरंत मध्यस्थता यानी बीच का रास्ता समझौता कर अपने अपने घरो पर परिवार के साथ मिलकर खुशियों के दीप जलाकर जीवन को सुखमय बनाए रखने हेतु राजा अहिरवार और समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा पीर बाबा कछगवां, देवरा कराहिया, घुघरा, हडिया, गुलवारा, बड़ा गांव इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों पर सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रेरित किया और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वार नेशनल लोक अदालत संबंधित विषय के पंपलेट वितरित किए।

Related Articles

Back to top button