HOMEKATNIMADHYAPRADESH

वैश्य महासम्मेलन महिला ईकाई के द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

कटनी। वैश्य महासम्मेलन महिला ईकाई के द्वारा 08,मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में व होली का त्योहार समीप है जिसके चलते पूर्व में ही होली मिलन समारोह का भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन पूरे जोश और उल्लास के साथ माधव नगर स्थित जाग्रति पार्क में किया गया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ वैश्य कुलदेवी महालक्ष्मी जी के पूजन अर्चन से किया गया मंत्रोचारण करते हुए सभी वैश्य बहनों द्वारा वैश्य गान भी किया गया। तत्पश्चात समस्त अतिथियों का तिलक वंदन,माला से सम्मान किया गया,जिसमें विशेष रूप से उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर कनकने,साहित्य प्रकोष्ठ संयोजक रामदयाल गुप्ता, जिला प्रभारी बालमुकुंद गुप्ता,कटनी जिला संभाग प्रभारी सीमा जैन, जिला अध्यक्ष रजत जैन, महिला जिला अध्यक्ष दिपाली गुप्ता, जिला महामंत्री शालिनी सोनी,जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रमेश गुप्ता, जिला महामंत्री नवीन गुप्ता , जिला युवा प्रभारी अग्रज लहरिया, युवा जिला अध्यक्ष हितेश बिलैया,की सराहनीय उपस्थित रही।

कार्यक्रम को गति देते हुए महिलाओं द्वारा महिलाओं को समर्पित कार्यक्रम में महिलाओं के लिए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें सभी बहनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एक से बढ़कर कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी महिलाओं के कार्यक्रमो ने मानों सभी का मन मोह लिया था सभी प्रस्तुतियां बड़ी ही मनमोहक व प्रेरणाश्रोत थी।

जिसमें सभी बहनों का महिला दिवस के उपलक्ष्य मे सम्मान भी किया गया जिसमें मुख्य रूप आशु सुहाने, शालिनी सोनी,मंच संचालन कर रही ,विभा कंदेले कार्यक्रम प्रभारी नीतू गुप्ता,तनु गुप्ता,नीता बिजुरिया,विभा डेंगरे,अनीता सिजारिया, अल्का अग्रवाल, सुनीता तपा, मोहिनी सेठिया, संगीता मरेले,सुमन सेठिया, रीता बिजुरिया रूची गुप्ता,प्रीति सुहाने, अर्चना सोनी बिन्दु बिलैया, बबिता छिरौलया इन सभी बहनों को विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर सभी बहनों की खुशी देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम में कुछ और बहनों का भी सम्मान किया गया जैसे शशि अग्रवाल,अलका सरावगी,शिल्पी सोनी,संगीता मरेले,रोशनी टीपा, मोहिनी सेठिया,आरती सेठिया,म़जुला गुप्ता,रीना कुचिया , लतिका गुप्ता,प्रीति सुहाने,किटी गुप्ता,मानसी पहारिया,रेखा पहारिया, शालिनी मोर आदि बहनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मध्य में प्यारी तोयजा गुप्ता के द्वारा प्रेरक कविता पाठ के लिए उपहार दिया गया। सबसे बडी बात वैश्य महासम्मेलन महिला ईकाई में हम सभी बहनों के द्वारा इस महिला दिवस पर एक बड़ी उपलब्धि हमारी बहनों द्वारा 80 नये सदस्यो को भी वैश्य परिवार से जोड़ा गया,सभी नये सदस्यो का तिलक वंदन माला से स्वागत किया गया। वैश्य परिवार के कुछ और सदस्यो जैसे अंशुल बहरे,अंकुर जैन, संचित जैन, सचिन अग्रहरि की भी सराहनीय उपस्थित रही सभी का सम्मान भी किया गया कार्यक्रम के अंत में वैश्य महासम्मेलन महिला ईकाई महामंत्री शालिनी सोनी द्वारा सभी का आभार किया गया।

Show More
Back to top button