नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक अनोखा शतक लगाया है। यह शतक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शून्य पर आउट होने का है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) टी-20 टूर्नामेंट में ढाका प्लाटूंस की ओर से राजशाही रॉयल्स के खिलाफ ढाका में गुरुवार को खेले गए मैच में शून्य पर आउट होते ही उन्होंने यह बदनाम सा रिकॉर्ड बना दिया।
अफरीदी भले ही वर्षो पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन विभिन्न देशों में लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका टीम की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे अफरीदी को रवि बोपारा ने पहली ही गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। मैच में ढाका की टीम नौ विकेट पर सिर्फ 134 रन ही बना सकी। जवाब में रॉयल्स की टीम ने 10 गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। हजरतउल्लाह जाजई ने 47 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए। लिटन दास ने 39 और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने 36 रनों का योगदान दिया।