सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक द्वारा निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने उपसरपंच व पंचों ने कलेक्टर से की शिकायत
कटनी। बरही बड़वारा जनपद के ग्राम पंचायत कुंआ में पंचायत के निर्माण कार्यों में सचिव रोजगार सहायक सरपंच द्वारा जम कर भृष्टाचार किये हैं नवीन पंचायत के गठन के बाद से पंचों की बैठक पंचायत में आज दिनांक तक नहीं हुई और राशि अहरण की जा रही हैं क्षुब्ध होकर उपसरपंच हेमराज सिंह का आरोप हैं कि कई बार शिकायत जनपद सीईओ व जिला पंचायत सीईओ से किये पर कार्यवाही आजतक नहीं हुई।
कटनी कलेक्टर से जन सुनवाई में मंगलवार को अपने पंचों साथ शिकायत पत्र आवेदन दिया व कार्यवाही की मांग की रोजगार सहायक अतुल सिंह के ऊपर पूर्व में भी राशि गवन करने व भृष्टाचार के आरोप है।
सचिव कामता बर्मन भी आरोप के घेरे में हैं सरपंच के दलाल पंच नेताओं के मिलीभगत से निर्माण कार्यों की राशि में बंदरबांट किया है उपयंत्री की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही हैं उपसरपंच पंचों का कहना है पंचायत की बिन्दुवार निष्पक्ष जांच होनी चाहिए अगर जांच व कार्यवाही नहीं की गई तो हम अनशन पर बैठेंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।।