MADHYAPRADESH
सातवां वेतनमान : पहले छह माह का नहीं मिलेगा महंगाई भत्ता
भोपाल। प्रदेश के साढ़े चार लाख से ज्यादा नियमित अधिकारियों-कर्मचारियों को एक जनवरी 2017 से चार प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। सरकार ने महंगाई भत्ते की नई दर एक जनवरी 2016 से घोषित की है।
इसके मुताबिक जनवरी से जून 2016 यानी छह माह का महंगाई भत्ता शून्य रहेगा। इसका मतलब ये हुआ कि इस अवधि का महंगाई भत्ता नहीं मिलेगा। जुलाई से दिसंबर तक दो प्रतिशत और फिर जनवरी 2017 से ये चार प्रतिशत हो जाएगा।
वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र ने सातवां वेतनमान एक जनवरी 2016 से लागू किया है। उसने अपने कर्मचारियों को छह माह बाद दो प्रतिशत डीए दिया और उसके बाद जनवरी से उसे बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया। इसे ही प्रदेश में लागू किया जा रहा है। महंगाई भत्ते की गणना सातवें वेतनमान में निर्धारित मूल वेतन से की जाएगी।