Corona newsHOME

सावधान! देश में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, 24 घंटों में 733 मौतें, 16 हजार नए मामले

सावधान! देश में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, 24 घंटों में 733 मौतें, 16 हजार नए मामले

Corona Updates देश के लिए यह एक डराने वाली खबर है। कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर से आ गया है। बीते 24 घंटों में 733 लोगों की मौत यह बताती है कि अभी भी यदि नहीं संभले तो कोरोना की तीसरी लहर प्रभावी हो सकती है। पिछले 24 घंटों में देश में एक दिन में 16,156 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,42,31,809 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में 733 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,56,386 हो गई। मौत के ताजा मामलों में केरल में 622 मौतों की बात सामने आई है। केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केरल सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मौत के नए मामलों में 93 पिछले कुछ दिनों में दर्ज किए गए जबकि 330 मौतें ऐसी थीं जिनकी पुष्टि पिछले साल 18 जून तक पर्याप्त दस्तावेज की कमी के कारण नहीं हो पाई थी। 99 मामले नए दिशा निर्देशों के आधार पर अपील मिलने के बाद कोरोना से मौत के रूप में दर्ज किए गए।

कुल मामले 3,42,31,809

सक्रिय मामले 1,60,989

मौतें (24 घंटे में) 733

 

कुल मौतें 4,56,386

ठीक होने की दर 98.20 फीसद

मृत्यु दर 1.33 फीसद

पाजिटिविटी दर 1.25 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 1.19 फीसद

जांचें (बुधवार) 12,90,900

कुल जांचें 60.44 करोड़

गुरुवार शाम 05ः30 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

उत्तर प्रदेश 7.42 लाख

बंगाल 7.27 लाख

महाराष्ट्र 4.09 लाख

गुजरात 2.82 लाख

राजस्थान 2.14 लाख

बिहार 16.53 लाख

मध्य प्रदेश 3.15 लाख

पंजाब 0.67 लाख

हरियाणा 0.53 लाख

झारखंड 0.65 लाख

छत्तीसगढ़ 1.07 लाख

दिल्ली 0.54 लाख

उत्तराखंड 0.41 लाख

हिमाचल 0.37 लाख

जम्मू-कश्मीर 0.50 लाख

(कोविन पोर्टल के आंकड़े)

Related Articles

Back to top button